सूर्य नगरी जोधपुर के उभरते कलाकार अभी दत्त ने अपनी सुरीले आवाज से अब बॉलीवुड में अपनी स्थान बनाया है। अभी दत्त का गाना लगभग दो माह पहले ही बी लाइव म्यूज़िक कंपनी से रिलीज किया गया था। अभी के इस गाने को दुनिया भर में काफी पसंद किया गया। सूर्यनगरी के उभरते सितारे अभी दत्त के इस गाने को यू ट्यूब सहित सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर 3 करोड़ से ज्यादा लोगो ने सुना और देखा भी है। अभी के इस गाने को रश्मि विराग ने लिखा है । वही इस गाने में उदीपान शर्मा ने आवाज दी। इस गाने की सफलता के बाद अभी दत्त काफी उत्साहित है। अभी का आगे नया गाना भी जल्द आने वाला है जिसे बी लाइव म्यूज़िक कंपनी रिलीज कर रही है। तेरी आदत टाइटल के इस गीत को अभी दत्त ने स्वयं संगीत से सजाया है। ईशान खान ने इस गाने को लिखा है। यह गाना आज रिलीज होगा। बी लाइव कंपनी ने इस गाने का टीजर रिलीज कर चुका है जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Post a Comment