ग्रीन सिनेमा अवार्ड में, प्रदीप पांडेय चिंटू को मिला बेस्ट ऐक्टर का अवार्ड-CINE GLOBAL

भोजपुरी अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू को शानदार अभिनय के लिए इस वर्ष बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड 4  फ़रवरी को मुम्बई के ठाणे में जीसीसी होटल एंड क्लब में आयोजित ग्रीन सिनेमा अवार्ड में दिया है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें पहले भी कई सारे अलग-अलग अवार्ड मिल चुके है। यह अवार्ड पाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चिंटू ने कहा कि मैं अपने प्यारे दर्शको का आभारी हुँ  जो हमेशा मुझे खूब प्यार देते है। मेरी फिल्मो को सफल बनाते है।  इसका श्रेय दर्शको को जाता है। उन्होंने एक बात और कहा कि यह मेरा नही बल्कि यह दर्शको का अवार्ड है। प्रदीप पांडेय चिंटू ने ग्रीनसिनेमा अवार्ड के आयोजको की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं उनको हृदय से धन्यवाद देता हुँ जो मुझे इस मंच का हिस्सा बनाया । उन्होंने ग्रीनसिनेमा अवार्ड क्यों होता है इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस अवार्ड शो का होने का उदेश्य  यह है की स्वच्छ भारत, हरित भारत के तहत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हरियाली का बढ़ावा देना हैं। बरहाल प्रदीप पांडेय चिंटू दर्शको के सबसे चहेते अभिनेता माने जाते है जिनकी फिल्मे सभी वर्ग के दर्शको को बेहद पसंद आती है। इन दिनों प्रदीप पांडेय चिंटू अपनी होम प्रोडक्शन फ़िल्म  की शूटिंग पूरी कर नई फिल्म "लभ डॉट कॉम "की शूटिंग लखनऊ में शुरू कर दिए  है।

Post a Comment

Previous Post Next Post