जदयू नेता 'राजीव रंजन' ने बी फॉर नेशन में मनाया जन्मदिन-CINE GLOBAL

पटना- जनता दल यूनाईटेड (जदयू) नेता राजीव रंजन प्रसाद ने इस बार अपना जन्मदिन बी फॉर नेशन ट्रस्ट में बच्चों के बीच मनाया। जदयू प्रवक्ता श्री राजीव रंजन ने हमेशा ही समाज के बेहतरी के लिए प्रयासरत रहते हैं और जहाँ भी मौका मिलता है समाज के पिछड़े वर्ग के साथ उनके अपने बन उनके साथ खडे मिलते हैं। इसीलिए जब आज बात उनके जन्मदिन के उत्सव की थी तो उन्होंने इसके लिए भी पटना के दक्षिणी मंदिरी स्थित आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों की शिक्षा और सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में युद्ध स्तर पर काम कर रही संस्था बी फार नेशन ट्रस्ट के बच्चों को चुना। इस संस्था में लगभग ढाई सौ स्लम के बच्चे प्रतिदिन शिक्षा प्राप्त करते हैं। जदयू प्रवक्ता श्री राजीव रंजन ने इन बच्चों के बीच अपने जन्मदिन का केक काटा और समौसा, मिठाई केक, बिस्किट के साथ साथ स्टेशनरी की चीजे भी बाँटी। इस अवसर पर श्री राजीव रंजन की धर्म पत्नी रागिनी रंजन जो राजनीति से लेकर सामाजिक कार्यों में भी उनकी सहभागीनी के रूप में सदैव साथ निभाती हैं और श्री सैफूद्दिन अहमद भी मौजूद थे। 


इस अवसर पर संस्था के सचिव इन्जीनियर रोहित कुमार सिंह ने श्री राजीव रंजन जी को अंगवस्त्र, स्मृतिचिन्ह और पुष्पगुच्छ दे कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और श्रीमती रागिनी रंजन जी को अंगवस्त्र और पुष्प देकर उनका अभिनन्दन किया। सचिव इंजीनियर रोहित कुमार सिंह और उनकी टीम से रिद्धिमा श्रीवास्तव , प्रेमलाल कुमारी,शिवेंद्र सिंह, वंदना झा, साजिद अली एवं रिषभ कुमार ने श्री राजीव रंजन उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post