फैशन शो के फिनाले में मॉडल्स ने बिखेरा जलवा-CINE GLOBAL

पटना:  रंग बिरंगी जगमग रौशनी के बीच जैसे ही मॉडल्स ने अपनी प्रस्तुति देनी शुरू की वैसे ही सारा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मौका था इवेंटॉम की ओर से फ्रेजर रोड अवस्तिथ पटना बैंक्वेट हॉल में आयोजित पटना शाईनिंग आइकॉन सीजन 4 के ग्रैंड फिनाले का । कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि श्री वरुण सिंह (प्रदेश संयोजक, कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ, भाजपा बिहार) ,सतपाल सिंह ( प्रदेश कार्यालय प्रभारी, भाजपा बिहार) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद डॉ बिंदा, आर्यन सिन्हा, अभिनव पवन तथा जुली बनर्जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में मिसेज वर्ल्ड टूरिज़म डॉ तारा श्वेता आर्या, अभिनेत्री रूही सिंह, मिसेज एशिया यूनिवर्स अफसाना सिंह एवं मिस एशिया यूनिवर्स रिचा कुमारी बतौर निर्णायक मौजूद थी। कार्यक्रम की शुरुआत यामिनी जी के संगीत शिक्षायतन संस्थान के बच्चों के द्वारा एक मनमोहक डांस परफॉर्मेंस के साथ किया गया। इसके पश्चात फिनाले के लिए चयनित 10 मिस्टर एवं 10 मिस प्रतिभागियों ने जब अपनी प्रस्तुति देनी शुरू की तो सारे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस शो में जब प्रतिभागी खादी अनुत्रा तथा लावण्या बुटीक द्वारा डिज़ाइन किए गए खादी साड़ी तथा चरखा मधुबनी प्रिंट कपड़े पहनकर उतरे तो उनकी खूबसूरती के साथ कपड़ो की भी चमक चारों ओर फैल गई। कार्यक्रम में एंकर अमान फरीदी ने अपने दमदार प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम संयोजक मोहित रंजन ने कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य खादी तथा पारंपरिक चरखा मधुबनी प्रिंट वस्त्रों के प्रति लोगों को जागरूक करना हैं। उन्होंने कहा कि फैशन तथा आधुनिक वस्त्रो के उपयोग के साथ हम अपने खादी तथा पारंपरिक वस्त्रों को भूलते जा रहे  है। इसलिए इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारा प्रयास हैं कि हम  लोगों को इन परिधानों के प्रति जागरूक कर सके। वहीं कार्यक्रम के दूसरे संयोजक अमन रंजन ने शो के बारे में बताया कि हमने पूर्वी भारत से 500 लोगों का वर्चुअल ऑडिशन्स करके 10-10 प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित किया था। इस ग्रैंड फिनाले में प्रतिभागियों को चार विभिन्न राउंड्स से गुजरना पड़ा जिसमें इंट्रो, वेस्टर्न, ट्रेडिशनल एवं एथनिक शामिल थे। जिसे सफलतापूर्वक पार करके     श्रीनाथ ने मिस्टर पटना शाइनिंग आइकॉन तथा नेहा ने मिस पटना शाइनिंग आइकॉन का खिताब अपने नाम किया। First रनरअप   का खिलाफ सुमन ठाकुर और अमितांशु मिश्रा उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में हमने विभीन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 लोगों को भी सम्मानित किया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में कौशल सिंह, संगीता एवं अनूप कश्यप ने भी अहम भूमिका निभायी।


 

Post a Comment

Previous Post Next Post