गौरव की शॉर्ट फिल्म 'ओ री चिरैया' एम. एक्स. प्लेयर पर हुई रिलीज -CINE GLOBAL

'सोन चिरैया लौट के आजा बाबुल राह निहारे अंगना' ये मार्मिक गाना है बीते दिनों ओटीटी प्लेटफार्म एम एक्स प्लेयर पर रिलीज सामाजिक मुद्दे पर बनी एक शॉर्ट फिल्म ओ री चिरैया का, जो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।  एक पिता और बेटी के रिश्तों पर बनी यह फिल्म पहले ही कई फिल्म समारोहों में तालियां बटोर चुकी है।  फिल्म में एक ऐसे पिता की कहानी है जो एक घटना में अपनी बेटी को खो चूका है और उसकी छोटी सी डॉल ( गुड़िया ) को ही अपनी बेटी मान कर जीवन जी रहा है।  गौरव ने इस फिल्म को निर्देशित करने के साथ-साथ इसमें मुख्य भूमिका भी निभाई है।  गौरव इससे पहले भी काश, सांझ, घुटन और कककक किरण जैसी कई शार्ट फिल्म्स बना चुके हैं जो नाइजीरिया, लास वेगास और दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट मुंबई जैसी स्थानों  पर सम्मानित हो चुकी है।  पेशेवर पत्रकार रह चुके गौरव, झारखण्ड और बिहार के कई मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।  फिल्मेनिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ओ री चिरैया में झारखण्ड के ही मुकेश राजेश्वरी सिंह ने संगीत दिया है और अरघा दत्ता ने गाने में स्वर दिया है।  सामाजिक मुद्दे पर अपनी फिल्म बनाने की मुहीम की बात बताते हुए फिल्मेनिया टीम के जीत दास और दिव्यमान यति बताते हैं की 'हमारी टीम का हमेशा से फोकस इसी बात पर रहा है कि हम अपनी फिल्मों के माध्यम से एंटरटेनमेंट के साथ-साथ सामाजिक सन्देश भी लोगों को दे सकें और यही कारण है कि हमारी फिल्में लोगों को पसंद आने के साथ फिल्म समारोहों में भी सराही जाती हैं । 


टी सीरीज, सा रे गए मा जैसी बड़ी कम्पनी के साथ कई म्यूजिक एल्बम और बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में संगीत दे चुके हैं मुकेश राजेश्वरी सिंह झारखण्ड के हजारीबाग के रहने वाले हैं।  मुकेश ने पिछले दिनों छठ पूजा के अपने म्यूजिक एल्बम को लेकर भी काफी चर्चा में थे।  मुकेश विगत पंद्रह वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। छठ पूजा को लेकर बनाया गया उनका म्यूजिक वीडियो 'हम हई इहां परदेश में ' बिहार और झारखण्ड में काफी पसंद किया गया था।  इस गाने में उन प्रवासियों के दर्द को दर्शाया गया था जो नौकरी-पेशे की विवशता में छठ पर्व में अपने घर नहीं लौट पाते। ओ री चिरैया के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा की यह फिल्म मेरे ह्रदय के बिलकुल समीप है।  फिल्म पहले ही कई नेशनल और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में शामिल हो चुकी है।  एक पिता और बेटी की इस हृदयस्पर्शी कहानी के लिए संगीत देना मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्त रहा। यह बिल्कुल भावनात्मक फिल्म है जो लोगों को रुलाने के साथ-साथ चौंकाएगी भी।  ओटीटी पर रिलीज के साथ ही इस फिल्म को झारखण्ड के एक बड़े मंच से भी रिलीज किया जाएगा जिसमें कई बड़े गणमान्य शामिल होंगे। 


 

Post a Comment

Previous Post Next Post