प्रदीप पांडेय चिन्टू व यामिनी सिंह अभिनीत भोजपुरी फिल्म "प्रेम गीत" का एक और गाना "तोहार नैना" वर्ल्डवाइड रेकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक से रिलीज किया गया है। इस वीडियो सॉन्ग का फिल्मांकन शानदार ढंग से किया गया है। गाने में प्रदीप पांडेय चिन्टू और यामिनी सिंह की केमिस्ट्री अच्छी लग रही है और इस गाने को अधिक संख्या में देखा जा रहा है। इस गाने गीतकार उमा लाल यादव, संगीतकार रजनीश मिश्रा तथा गायक सन्नू कुमार हैं। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से पहले ही रिलीज हो चुका है जिसे काफी पसंद क़िया गया है। इस फिल्म में प्रदीप पांडेय भारतीय सेना की भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म की कहानी में कई रोचक मोड़ हैं। फिल्म की शूटिंग पहाड़ो, जंगलों और बर्फीली वादियों में की गई है इसलिए दर्शको को इसमें एक से बढ़कर एक लोकेशन भी देखने को मिलेगी।
इस फिल्म के मुख्य भूमिका में प्रदीप पांडेय चिन्टू, यामिनी सिंह, अमित शुक्ला, ध्रुव कोइराला, करन पांडे, सुमन झा, महिमा सिलवाल, रामू बैटरी, सोनू खत्री और उमेश भट्ट इत्यादि हैं। कोमल फिल्मस के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता कोमल कार्की हैं और सोनू खत्री हैं। फ़िल्म के सह निर्माता भरत शाह और तेजा चौधरी हैं। इस फिल्म की कथा और सम्वाद लाल जी यादव ने लिखा है। गीतकार उमा लाल यादव, संतोष उत्पति, यादव राज, कैमरामैन मन कृष्णा महार्जन, कोरियोग्राफर विक्रम स्वर, फाईट मास्टर श्री श्रेष्ठा, एडिटर बंदे प्रसाद, वीएफएक्स समीर मिया हैं।
गाने का लिंक - https://youtu.be/fzGGsMmQKOI
Post a Comment