अनुभवी अदाकार सबको चाहिए किंतु अनुभव के लिए मंच कोई कोई उपलब्ध कराता है। राकेश श्रीवास्तव

अनुभवी अदाकार सबको चाहिए, किन्तु अनुभव के लिए मंच कोई कोई ही उपलब्ध कराता है– राकेश श्रीवास्तव
लखनऊ से गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट -                       फिल्मी दुनिया में प्रवेश करने के लिए पहली शर्त अभिनय क्षमता होती है लेकिन अधिकांश निर्माण कम्पनियों को तो अनुभवी कलाकारों की आवश्यकता होती है। ज्यादातर लोग विभिन्न संस्थानों से प्रशिक्षण तो प्राप्त कर लेते है लेकिन सत्य यह है कि वह इसके बावजूद भी अनुभवहीन ही रहते हैं और इस फिल्मी दुनिया मे प्रवेश करने का उनका दिखा स्वप्न टूटने सा लगता है।और फिर शुरू होता है उनका मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण, इन सभी गतिविधियों को बढ़ावा देने से रोकने के लिए "कमला प्रोडक्शन्स प्रा0 लि0" जोकि एक आईएसओ 9001:2015 प्रमाणित कम्पनी है, ने निर्णय लिया कि अब अपने स्तर से नई प्रतिभाओं को निशुल्क मंच प्रदान कर उनको अनुभव उपलब्ध कराने का कार्य प्रारम्भ किया है ।विगत तीन वर्षों से इस दिशा में कमला परिवार निरन्तर प्रयास कर रहा है। आपको अवगत करा दिया जाए कि अब तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न ग्रामीणांचलों से और मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के अलावा बिहार के लगभग तीन सौ लोगों को कमला परिवार द्वारा निर्मित होने वाली अवधी भाषा की फिल्मों तथा लघु फिल्मों में निशुल्क अभिनय करने के लिए अवसर प्रदान किया गया।कमला प्रोडक्शन्स प्रा0 लि0, लखनऊ के सी0 ई0 ओ0 श्री राकेश श्रीवास्तव जी ने एक भेंट वार्ता में बताया कि उनका प्रोडक्शन हाउस न ही किसी से कुछ भी लेता है और न ही प्रशिक्षण अवधि में कुछ प्रदान करता है। नई नवेली प्रतिभाओं को शूट के समय भोजन, नाश्ता तथा उनके ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध कराता है।अब तक तीन अवधी भाषा की फीचर फिल्म और लगभग अड़सठ लघु फिल्मों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। जिनको अपने अधिकृत यू ट्यूब चैनल K 5 MOVIES और इसी नाम के ओटीटी चैनल पर प्रसारित किया गया है। यह K 5 MOVIES नामक ओटीटी चैनल प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड भी किया जा सकता है।राकेश श्रीवास्तव ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि भविष्य में भी वो इस प्रकार का मिशन चलाते रहेंगे और निशुल्क नई उभरती प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराते रहेंगे।कमला प्रोडक्शन्स प्रा0 लि0,  कमला निवास, सेवाईं रोड, कमलापुरम, सोलर पैनल वाली बिल्डिंग, निकट खुजौली चौराहा, मोहनलाल गंज, लखनऊ, (उत्तर प्रदेश) 226301
सम्पर्क सूत्र+91– 8429373989 है। भविष्य में अवधी भाषा की फीचर फिल्म "छोटकी बहुरिया" अवधी भाषा की वेब सीरीज "ओय हरामी" तथा अवधी भाषा की लघु फिल्म " परवतिया" का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। किसी के भविष्य को राह आसान करना भी एक प्रकार से प्रभू की सेवा है जिस पर निरन्तर कमला परिवार चलता है और चलता रहेगा। हमारा मुख्य उद्देश्य जय अवध   जय अवधी के साथ ही "कमला का लाल, करेगा आपके सपनों को साकार"

Post a Comment

Previous Post Next Post