नवनियुक्त नगर अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले वरिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने अब वाइट देकर विरोध जताया

नवनियुक्त नगर अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अब बाइट देकर जताया विरोध और कहा कल भी विरोध में थे और आज भी हैं
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
बता दें कि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर के द्वारा 4 जुलाई 2023 को जनपद जालौन में नगर अध्यक्ष के पदों की घोषणा की गई थी, जिसमें उन्होंने नगर अध्यक्ष कोंच की कमान एक ऐसे व्यक्ति को सौंपी है जो कभी सपा के कार्यकर्ता रहे ही नहीं, चाहे वह विधानसभा का चुनाव हो, लोकसभा का हो, या फिर निकाय चुनाव हो, प्रत्येक चुनाव में सपा द्वारा घोषित प्रत्याशियों का पर्दे के पीछे से विरोध करते रहे, चूंकि नवनियुक्त नगर अध्यक्ष दूसरी बार सभासद निर्बाचित हुए हैं, बता दें कि जीवन पर्यंत पार्टी के प्रति समर्पित रहे वरिष्ठ नेता सपा एड. सईद अहमद साहब के पुत्र अकील अहमद जो कि 2017 के निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में थे,
उनके विरोध में नवनियुक्त नगर अध्यक्ष निर्दलीय चुनाव लड़े थे और सपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था, जिससे पार्टी कमजोर हुई थी, जिलाध्यक्ष सपा जालौन दीपराज गुर्जर जी को इन कृत्यों की जानकारी होते हुए भी, नगर अध्यक्ष की कमान ऐसे पार्टी विरोधी व्यक्ति को सौंपना कहां तक उचित है, समाजवादी पार्टी के स्थानीय जिम्मेदार वरिष्ठ नेता, पूर्व जिला व नगर पदाधिकारी, पार्टी के मेहनतकश युवा नेता व बर्तमान जिला पदाधिकारियों से बिना किसी सलाह, मशबरा के जिलाध्यक्ष सपा जालौन द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले व्यक्ति को नगर अध्यक्ष जैसे अहम पद की कमान सौंप दी गयी, जो कि पार्टी के जिम्मेदार नेता व कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरी और जिलाध्यक्ष के इस फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, विरोध सम्बंधित एक बैठक 6 जुलाई 2023 को सरोजिनी नायडू पार्क में आयोजित की गई, जिसमें नवनियुक्त नगर अध्यक्ष की नियुक्ति के विरोध में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं ने उपस्तिथ होकर विरोध पत्र पर अपने हस्ताक्षर करके आपत्ति दर्ज कराई थी, इस खबर का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व अखबारों में भी प्रकाशन हुआ था, जैसे ही यह खबर नवनियुक्त नगर अध्यक्ष ने देखी वह बौखला गए और एक खण्डन पत्र उन्होंने भी तैयार किया और जिस विरोध बैठक में जिन स्थानीय नेता व कार्यकर्ताओं ने विरोध पत्र पर अपने हस्ताक्षर किए थे उनमें से कुछ लोगों के हस्ताक्षर नवनियुक्त नगर अध्यक्ष ने अपने द्वारा खंडन पत्र में फ़र्ज़ी तरीके से खुद अपने हाथों से कर लिए और उस पत्र को प्रेस में देकर अखबारों में खबर छपवा दी पर जैसे ही विरोध करने वाले लोगों को इसकी जानकारी मिली उन्होंने अबकी बार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को बाइट देकर विरोध दर्ज कराकर पुनः एक विरोध पत्र पर हस्ताक्षर किए और उस 6 जुलाई को हुई विरोध बैठक को और अपने द्वारा किये हस्ताक्षर को सही ठहराकर पुनः विरोध किया और पहले भी विरोध में और आज भी विरोध में खड़े रहने की बात कही तथा नवनियुक्त नगर अध्यक्ष को बर्खास्त किये जाने की जोरदारी से माँग उठाई! इस दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष सपा हाजी रहम इलाही कुरैशी, बूथ अध्यक्ष इस्लाम बाबा, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा अतीक अहमद, सेक्टर अध्यक्ष सुशील रजक, बूथ अध्यक्ष कमरुद्दीन मंसूरी, बूथ अध्यक्ष रवि गोयल, बूथ अध्यक्ष चिराग सर्राफ आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post