फ़िल्म "दुलार" बन कर तैयार, 20 अप्रैल को जाएगी फ़िल्म फेस्टिवल में -CINE GLOBAL

बिहार के मुज़फ्फपुर जिले में बनी इस शानदार फ़िल्म का ट्रैलर  20 अप्रैल को शुभम तिवारी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया जायेगा।  इस फ़िल्म की पोस्टर को देखकर ऐसा लग रहा है, की देशी हीरो "गौरव गिरी" एक अलग अवतार में नज़र आ रहे। इस फ़िल्म में गौरव गिरी एक शराबी व्यक्ति का पात्र निभा रहे है। गौरव गिरी हमेशा समाजिक फिल्म करने के लिए जाने जाते है। इस फ़िल्म में भी उन्होंने समाज में शराब के बढ़ते दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक करना और उससे कैसे बचना है , वही इस फिल्म के माध्यम से बताया जायेगा।  आपको बता दे कि यह फ़िल्म पूरी तरह से फ़िल्म फेस्टिवल के बनी हुई हैं। गौरव जी ने बताया कि यह फिल्म कई फ़िल्म फेस्टिवल में  जाएगी। पहले    "नवादा इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल" और  "मधुबनी" फ़िल्म फेस्टिवल से शुरुआत होगी और उसके बाद बहुत सी फेस्टिवल में जाएगी। यही नहीं इस फ़िल्म की स्क्रीन गाँव-गाँव में कराई जाएगी जहाँ पर शराब पीने वाले लोगों की संख्या ज़्यादा होगी ताकि इस फ़िल्म को देख कर लोग पर सकारात्मक प्रभाव पड़े।  गौरव गिरी का कहना है कि हमारी  पूरी कोशिश है कि सरकार को भी यह फ़िल्म दिखाई जाए ताकि सरकार  इस फ़िल्म को समर्थन करें और यह फ़िल्म ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँच सके। 


इस फ़िल्म के जुड़े हुए कलकारों की बात करे तो गौरव गिरी मुख्य भूमिका में हैं और उनका साथ दे रही मुख्य अभिनत्री के रूप में सिवान जिले की रहने वाली पल्लीवी गिरी।  इनके अतिरिक्त पीयूष रंजन कर्ण, प्रमोद गोस्वामी, मालिक मुस्तफा, मोहन कुमार, आनंद राज और जय प्रकाश गिरी इत्यादि है। इस फ़िल्म के निर्देशक और छायाकार "प्रेम कस्यप" और निर्माता "शुभम तिवारी" जी है। इस फ़िल्म को गौरव गिरी और सतीश परासर ने ही लिखा है। प्रोडक्शन कंट्रोलर के तौर पर गोस्वामी फिल्म्स प्रोडक्शन और उनकी ही टीम ने किया है।  साउंड और डबिंग का काम बद्र फिल्म्स स्टूडियों में किया गया है। इस फ़िल्म को पूरे समाजक को एक साथ मिल कर समर्थन करना चाहिए क्योंकि ऐसी संदेशप्रद फिल्म कम ही बनती है।

 

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post